
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ स्थित सौ शैय्या अस्पताल मे रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब एक रिश्वत लेने का नया मामला सामने आया है। अस्पताल कर्मचारी रविंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए वीडियो में कैद किया गया है। खुवरियापुर निवासी मुस्कान अपनी नानी के आंखों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। अस्पताल कर्मचारी रविंद्र सिंह ने आंखों में नया लेंस डालने की लिए 5 हजार रुपयों की मांग की। मुस्कान ने किसी तरह रूपयों का इंतजाम कर रिश्वत दी। जिसका वीडियो एवं फोटो दोनों सोशल मीडिया पर वायरल है। इलाज, दवा एवं मेडिकल उपकरण के नाम पर अवैध बसूली की जाती है। इस विषय में जब अस्पताल प्रशासन से सवाल जवाब किया गया तो अनदेखी की गई। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरीक्षण करते रहते है। जब चिकित्साधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।