
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। इस दौरान उन्होनें उपस्थिति पंजिका को देखा, जिसमें 11 नियमित कर्मचारी व 10 संविदा कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नही मिला। उन्होने कार्यालय के सभी पटलों का गहनता से अवलोकन किया और कहा कि सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के अनुरूप कार्य किया जाय,ें कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नही रहना चाहिए।
उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर मॉडल आवास का सौंदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में समय से उपस्थित हो। कार्यालय की साफ-सफाई विशेष ध्यान दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री अर्पित कुमार, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ श्री ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी श्री दीपांकर आर्य सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।