
ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे
छिबरामऊ में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छिबरामऊ की जामा मस्जिद में नमाजियों ने नमाज अदा करने के बाद बाहर सड़क पर आकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने मिलकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद फुरकान ने सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ही आतंकवादियों को पनाह देता है। उसे मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। जामा मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मजिस्ट्रेट, सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।