
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज।जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सलाहकार समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सीडी रेसियों बैंको को वित्तीय रूप से स्थिर और सुरक्षित रखने में मदद करता हैं।सभी बैंकों का सीडी रेसियो सही होना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक सीडी रेसियो में सुधार करें। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना से 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना हैं।युवा 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत जनपद को 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। समस्त बैंकों को लक्ष्य आवंटन भी कर दिया गया हैं। उन्होनें निर्देश दिये कि माहवाइज टारगेट निर्धारित कर अपने लक्ष्य को समय से पहले पूरा करें। अगली बैठक में किसी भी बैंक का ऋण वितरण आवेदन शून्य नही होना चाहिए। कहा कि बेरोजगार युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलायी हैं। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।