सपा सांसद के विवादित बयान पर क्षत्रिय समाज में फिर आक्रोश 

सपा सांसद के विवादित बयान पर क्षत्रिय समाज में फिर आक्रोश 

 

 

रामजीलाल सुमन पागलखाने में भर्ती हो जाए – भंवर सिंह चौहान

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। वॉटर वर्क्स स्थित क्षत्रिय सदन में बुधवार को क्षत्रिय सभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। वहीं क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा जो बयान दिया गया है कि मैदान तैयार है 19 अप्रैल को समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किस मैदान की बात कर रहा है सांसद ये स्पष्ट करें क्षत्रिय समाज उसकी चुनौती को स्वीकार करता है। और वो बताएं कि किस तरह से दो-दो हाथ करने हैं और कहां पर करने हैं। मैं समाजवादी पार्टी के मुखिया आखिलेश यादव से मांग करता हूं कि वो आगरा आ रहे हैं तो उनके इस सिरफिरे सांसद को समझाएं कि महापुरुषों का अपमान ये नहीं करे और ये मांग करता हूं कि हमारे घायल करणी सेना के कार्यकर्ताओं से जाकर मिलें। अगर सपा सांसद माफी नहीं मांगता है तो क्षत्रिय समाज विरोध में रहेगा। 12 अप्रैल को सर्व समाज द्वारा किए गए रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में जो मांग पत्र दिया है उस मांग पत्र पर अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ी रणनीति बना कर विरोध प्रगट कराएगें। वहीं पूर्व जिलाअध्यक्ष क्षत्रिय आगरा और क्षत्रिय करणी सेना के संरक्षक भंवर सिंह चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल द्वारा बार-बार विवादित बयान दे रहे हैं तो मुझे लगता है कि सुमनलाल का दिमाग आउट हो गया है। कहते हैं कि साठ के बाद सठियाजाता है तो सपा सांसद रामजीलाल सुमन सठिया गए हैं। और उनके पागलखाने की जरूरत है। उन्होंने पहले कहा था कि देख लेंगे भुगत लेंगे कुछ नहीं देख पाए अब ये बयान दिया है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं मैदान तैयार है करणी सेना तैयार रहे मैं सुमनलाल को बता दूं कि करणी सेना तैयार है, क्षत्रिय सभा भी तैयार है, अन्य सनातन धर्म के सभी गैर राजनीतिक संगठन तैयार हैं।दिलीप चौहान, जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह, टी पी सिंह, मुनेंद्र परमार, शरद चौहान, गौरव परमार, भंवर सिंह चौहान,कल्याण सिंह परमार,सुशील चौहान, संजय चौहान, विनोद परमार, ठाकुर बिल्लू सिंह सिकरवार, देव चौहान सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें