
नो पार्किंग में रोड के बगल गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाओ सावधान
प्रतापगढ़
जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल एवं यातायात जिले के हेड अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह के निर्देश पर
यातायात प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती यातायात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने
घंटाघर चौराहे के पास नो पार्किंग में खड़ी हुई चार पहिया गड़ी को यातायात पुलिस क्रेन द्वारा उठाकर ले गई पुलिस लाइन कर दी बड़ी कार्यवाही
नो पार्किंग में रोड के बगल गाड़ी खड़ी करके खरीदारी करने वाले एवं घूमने वाले व्यक्ति हो जाएं
सावधान आपकी गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी मिली तो यातायात पुलिस क्रेन द्वारा उठाकर ले जाएगी पुलिस लाइन करेगी बड़ी कार्यवाही
रोड के बगल खड़ी हुई गाड़ियों की वजह से यातायात प्रभावित हो जाता है और जाम लग
जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है कभी-कभी एंबुलेंस भी फंस जाती है
इसी बात को देखते हुए यातायात पुलिस लगातार ताबड़ तोड़ कर रही है बड़ी कार्यवाही