
दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के डीजे मशीन चुराये
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।मिरगावां चौकी क्षेत्र मझपुरवा अंतर्गत मिरगावां चौराहे से संयोगिता संपर्क मार्ग पर स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर दुकान से लाखों रुपये की डी जे मशीन चोर उठा ले गए। दुकान मालिक ने चौकी पर तहरीर दी है। चौकी क्षेत्र मझपुरवा के गांव गढ़िया कछपुरा निवासी विकास पुत्र लंकुश कुशवाहा ने बताया कि उनकी मिरगावां चौराहे पर संयोगिता मार्ग पर बजरंग डी जे की दुकान है।रात में अज्ञात समय चोरों ने शटर का एक ताला तोड़कर और दूसरे ताले की चाभी मिलाकर दुकान में रखी डी जे की 6 मशीनें जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए होगी चुरा ले गए। चौकी प्रभारी मझपुरवा श्याम पाल ने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली और चोरी का जल्दी ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।