माली ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की

माली ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की

 

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदापुरवा निवासी रविंद्र कुशवाहा (50 वर्षीय)कानपुर नगर के कल्याणपुर क्षेत्र में माली का काम करते थे। वह 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ वही रहते थे। रविंद्र कानपुर से 7 दिन पहले अपने गांव आए। वह अपने गांव के मकान में काम करवा रहे थे। उनके पुत्र आलोक की 16 अप्रैल को मकरंद नगर से शादी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शराब पीते थे और मानसिक रूप से परेशान भी थे। आज रविवार की सुबह 10:30 बजे अपने निर्माणाधीन मकान में रविंद्र ने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी वहां पहुंचे। रविंद्र वहां खून से लथपथ पड़ा था। गांव के लोगों की सूचना पर पत्नी रानी देवी पुत्र आलोक, विशाल सहित कोतवाल कपिल दुबे, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जांच कर परिजनों से जानकारी की। टीम ने तमंचे की बट, रविंद्र के हाथ के निशान लिए। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम में रविंद्र की मौत गोली लगने से अधिक खून बहने के कारण बताई गई है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें