
ईद-उल-फितर पर सपा विधायक ने ईद मिलन कर दी मुबारक बाद
*नैमिष टुडे:- ऋषभ दुबे*
नगर छिबरामऊ के मोहल्ला कोलियान में आसिफ शेख मंडी महामंत्री के आवास पर हुआ ईद मिलन समारोह, जिसमें सपा पूर्व विधायक अरविंद यादव ने ईद मिलन करने आए सभी लोगों को ईद की दी मुबारकबाद,इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र और खुशी का त्योहार माना जाता है जो कि रमजान खत्म होने का संकेत होता है यह दिन न सिर्फ रोजे और इबादत के बाद अल्लाह का शुक्र अदा करने का मौका है बल्कि आपस में भाईचारा और दयालुता का प्रतीक भी है, इसी त्यौहार को लेकर आपस में भाईचारा की पेश नगर छिबरामऊ में दिखी,जहां पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह यादव ने छिबरामऊ के मोहल्ला कोलियान में मंडी महामंत्री आसिफ शेख के आवास पर दी ईद की दिली मुबारकबाद, इस बीच संतोष गुप्ता राशिद फारूकी पियूष गुप्ता( मंडी अध्यक्ष ) रॉबिन यादव नईम खान कासू मंसूरी सहित कई संख्या में लोगों ने मंडी महामंत्री आसिफ शेख के आवास पर पहुंचकर आपस में भेंट कर किया जलपान,