अकोला में नव संवत्सर के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम आयोजित

अकोला में नव संवत्सर के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम आयोजित

नैमिष टुडे

विष्णु सिकरवार

आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अकोला खंड की अकोला ग्राम पंचायत स्थित रूद्र शाखा पर हिंदू नव वर्ष के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह प्रशांत ने समाज परिवर्तन से जुड़ी पांच प्रमुख बातों—सामाजिक समरसता, कुटुंब व्यवस्था, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भाव—पर विचार रखे।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर इस दिन के धार्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित किया गया। इसे सृष्टि की रचना का प्रथम दिवस माना जाता है और इस दिन से नवरात्र का प्रारंभ भी होता है। इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ था। इसके अलावा, स्वामी दयानंद सरस्वती ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की थी।

कार्यक्रम में खंड संचालक प्रेम सिंह, सह संघचालक अर्जुन सिंह, जिला विद्यार्थी प्रमुख चंद्रेश कुमार, जिला सेवा प्रमुख नाहर सिंह, खंड प्रचारक आकाश, खंड कार्यवाह निर्मल कुमार सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें