
बुजुर्ग को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज के मकरंद नगर में एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबा कुइयां निवासी अनिल बाजपेयी अपने घर के पास स्थित फर्नीचर शॉप जा रहे थे। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वो उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरी दुर्घटना साफ दिख रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नाबालिग किशोरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए
पीएसएम पीजी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर सीपी शुक्ला के अनुसार, कन्नौज की सड़कों पर युवक और किशोर अक्सर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। इससे बुजुर्गों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री की भी एक बाइक की टक्कर से मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस को तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले युवकों और नाबालिग किशोरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।