ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया के भतीजे पर हमला।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया के भतीजे पर हमला।

कन्नौज मे भाजपा सदर ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया के भतीजे विकास कठेरिया पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। विकास कठेरिया सरायमीरा चौकी क्षेत्र के ठेकेदार गली में रहते है। वह दुकान से सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान जलालपुर सरवन गांव के तालिब खान और मोहम्मद अमन एक साथी के साथ मिले और गाली गलौच शुरू कर दिया। विकास के विरोध करने पर दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और एक युवक ने पेट पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में विकास लहूलुहान होकर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें