
महमूदाबाद महोत्सव 23 मार्च से, कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
अनुज कुमार जैन/नैमिष टुडे
सीतापुर। महमूदाबाद नगर क्षेत्र में 23 से 26 मार्च तक भव्य महमूदाबाद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को आयोजन समिति ने इसकी औपचारिक घोषणा की। समाजसेवी लेखा गुप्ता ने बताया कि इस चार दिवसीय महोत्सव में स्थानीय व बाहरी जिलों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
महोत्सव की शुरुआत 23 मार्च को सुबह 10 बजे होगी, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान करेंगे। पहले दिन कानपुर के प्रसिद्ध जादूगर का शो और एक टैलेंट शो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
24 मार्च – रॉग फ्यूजन बैंड का धमाकेदार परफॉर्मेंस और जादूगर का दूसरा शो।
25 मार्च – कठपुतली का मनोरंजक शो।
26 मार्च – सम्मान समारोह का आयोजन।
इसके अलावा महोत्सव में झूले, शॉपिंग काउंटर, आकर्षक स्टॉल, घोड़ा और ऊंट सवारी, लाइव आर्ट और गेम जोन भी होंगे, जो बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे यादगार बनाने के लिए आयोजन समिति पूरी तरह सक्रिय है।