फाइफ जी नेट वर्क देने का दावा करके उपभोक्ताओं को खुले आम लूट रही एयर टेल दूर संचार कम्पनी ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित सहित आस पास के ग्रामीण इलाको में काफी समय से एयरटेल दूर संचार कम्पनी की नेट वर्क ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है । एयर टेल उपभोक्ताओं का फोन तो किसी न किसी तरह से लग जाता है । और ठीक वार्ता भी हो जाती है । परन्तु कस्बा मिश्रित के आस पास ग्राम जसरथपुर , फुलवाड़ी , नई बस्ती आदि गांवो में फोरजी और फाइफ जी नेट टूजी की स्पीड में भी नही चल रहा है । जिससे उपभोक्त काफी परेसान चल रहे है । उन्हे अपना मोबाइल फोन चलाने हेतु कस्बा मिश्रित आना पड़ता है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित क्षेत्र में एयर टेल कम्पनी फोर जी और फाइफ जी के तहत अच्छा नेट वर्क देने का दावा करके उपभोक्ताओं को ठगी का सिकार बना रही है । जब कि मिश्रित क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में सबसे जादा एयर टेल के ही उपभोक्ता है । उनकी माने तो वह अपने मोबाइल फोन में प्रत्येक मांह 399 रुपए का रीचार्ज मात्र 28 दिनों के लिए कराते है । नेट न चलने की वजह से 399 रुपए उनके प्रत्येक मांह फ्री में चले जाते है । उनका आरोप है । कि उन्होने कस्टमर केयर आदि से सैकड़ो बार सिकायत की है । फिर भी एयर टेल कम्पनी व्दारा मिश्रित क्षेत्र की नेट वर्क ब्यवस्था सही नही की जा रही है । जिससे बैंकिंग और सरकारी कार्यालयों के भी कार्य प्रभावित हो रहे है । यहां के उपभोक्ताओं ने प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए एयर टेल कम्पनी के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।