
गेहूं का बीज ब्लैक करने का किसानों ने लगाया आरोप ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित ब्लाक के दो दर्जन से अधिक किसानों ने आज भारतीय किसान यूनियन नेता राम राखन मौर्य के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वर्तमान समय रवी फसल की बुवाई चल रही है । जिससे उनको गेहूं बीज की आवश्यकता है । किसानों का आरोप है । कि वह ब्लाक में स्थित कृषि बीज भंडार पर जब गेहूं का बीज लेने जाते हैं । तो वहां पर तैनात इंचार्ज द्वारा किसानों के आधार कार्ड की छाया प्रति पहले जमा करा ली जाती है । परंतु वह पूरा दिन बैठे रहते हैं । इंचार्ज द्वारा पिछले दरवाजे से गेहूं बीज की काला बाजारी कर दी जाती है। अपने चाहते लोगों को गेहूं बीज ब्लैक कर देते है । किसान अपना कृषि कार्य छोड़ कर पूरा दिन बैठे रहते है । सायं तक बीज समाप्त हो जाता है । जिससे सभी किसान बैरंग वापस अपने अपने घरों को चले जाते हैं । बुवाई का समय निकट है । गेहूं बीज न मिलने से सभी किसान काफी परेशान है । इस लिए आज सभी किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता रामराखन मौर्य के नेत्रत्व में उपजिलाधिकारी को मांमले का सिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने का मांग की है । अवसर पर किसान रामस्वरूप , भगवानदीन , शिवकुमार , रामचंद्र , सुधीर कुमार , सुशील कुमार , विमल कुमार , श्यामलाल , कौशल किशोर , राम प्रकाश , रामनरेश , शैलेंद्र कुमार आदि दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहें ।