
बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा-सीतापुर|जहाँ एक तरफ योगी सरकार बिजली ब्यवस्था को लेकर बड़े -बड़े दावे कर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे आपूर्ति के आदेश मे करीब 5 घंटे ही उपभोक्ताओं को बिजली मिल पा रही है पावर हॉउस के जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही से रेउसा क्षेत्र के उपभोक्ता अँधेरे मे रहने को मजबूर है|क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में भारी रोष देखने को मिला है बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता व उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन| ज्ञापन मे लिखित उपभोक्ताओं ने कई समस्याओ को निस्तारण करने के अपील की है वही ज्ञापन देने के उपरांत उपखण्ड अधिकारी सुभम शर्मा ने कहा की आप लोगो की समस्या को लेकर उचित अधिकारियो से बात करूँगा और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण किया जाएगा| इस मौके शिवेंद्र अवस्थी बजरंगी, चंद्रकुमार शुक्ला, विश्वपाल सिंह आदि दर्जनों उपभोक्ता मैजूद रहे |