जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बंधु, सिंगल विण्डों एवं निवेश मित्र की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुयी

जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बंधु, सिंगल विण्डों एवं निवेश मित्र की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुयी

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

 

सीतापुर जनपद में उद्योगों के पक्ष में त्वरित स्वीकृतियां जारी करने एवं व्यापारियों तथा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासन द्वारा गठित जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बंधु, सिंगल विण्डों एवं निवेश मित्र की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं उनसे संबंधित स्वीकृतियों के निराकरण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के औद्योगिक आस्थानों में रिक्त भूखंडों का नियमानुसार आवंटन किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समय सीमा के उपरान्त लंबित मामलों में संबंधित विभाग को अनुस्मारक प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ की समीक्षा करते हुए बैकों के स्तर पर लम्बित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान सराय मल्हुई सीतापुर एवं उसके आस पास जल भराव की समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मण्डी परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केन्द्र संजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह सहित समितियों के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें