गरीब ब्यक्ति की भूमि पर दबंग कब्जा करने का कर रहे प्रयास ।
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के कस्बा आंट निवासी बबलू पुत्र हसमत अली उर्फ ओके ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400 154240 37102 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । उनके नाम एक भूखंड गाटा संख्या 468 मिल जुमला रकबा 0.777.80 वर्ग मीटर कस्बा आंट में स्थित है । जो तहसील की घरौनी में उनके नाम अंकित है । इस प्लांट में तीन सह खातेदारों ने अपने हिस्से की भूमि में मकान निर्मित कर लिया है । परंतु पीड़ित गरीब होने के कारण अपना मकान निर्मित नहीं कर सका था । जिससे उसका 1/ 6 भाग खाली पड़ा है । पीड़ित ने अपने भूखंड में सीमेंट के पिलर लगाकर बंद कर दिया था । परन्तु दिनांक 21 जून को 11 बजे के लग भग कस्बा आंट के ही निवासी दबंग निशात मिर्जापुर , इमरान मिर्जा पुत्र गण शहीद मिर्जा ने सभी पिलर उखाड़ कर फेंक दिया । और पीड़ित के भूखंड पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने लगे । पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया था । जिस पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेज कर नाप कराई । नाप के दौरान पीड़ित का 1/6 निकला था । परंतु आरोपी रसूखदार होने के कारण पीड़ित को कब्जा नहीं करने दे रहे हैं । पीड़ित का आरोप है । कि आरोपी काफी रसूखदार व्यक्ति हैं । जिससे तहसील और पुलिस प्रशासन उनसे मिला हुआ है । पीड़ित के भूखंड पर जबरिया कब्जा कराने में आरोपियों का सहयोग कर रहा है । इस लिए पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।