संविदा परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर डाक्टर ने हड़पे तीन लाख 

 

मिश्रित सीतापुर / जनपद सीतापुर के मोहल्ला शास्त्री नगर की निवासिनी प्रीतिमा देवी पुत्री रामखेलावन में थाना अध्यक्ष नैमिषारण्य को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि आयोग द्वारा एएनएम की संविदा भर्ती हेतु उन्होंने दिनांक 8 मई 2022 की परीक्षा में प्रतिभा किया था । अगस्त में रिजल्ट आने पर तीन अंक कम होने के कारण वह फेल हो गई थी । सितंबर मांह में उनकी मुलाकात गीतांजलि पाली क्लीनिक के डा. आरके सिंह से हुई । उन्होंने कहा कि मै आयोग में रह चुका हूं आप मुझे 3 लाख रुपए दीजिए मै आपको पास करा दूंगा । उसने डा. आरके सिंह को 3 लाख रुपए की व्यवस्था करके दे दिया । फिर भी वह पास नहीं हो सकी । तो पीड़िता ने दिए गए रुपए वापस मांगे । जिस पर डा. आरके सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे भगा दिया । पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र थाना अध्यक्ष नैमिषारण्य को देकर आरोपी डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें