कुऐं में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने गए युवक की थमीं सांसे ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत तेलियानी के मजरा बौधनी में आज सुबह एक बकरी का बच्चा कुएं में अचानक गिर जाने के कारण उले निकालने के लिए घुसे युवक की सांसे थम गई है । जानकारी के मुताबिक ग्राम बौधनी में आज सुबह एक बकरी का बच्चा कुऐं में गिर गया था । जिसे बाहर निकालने के लिए गांव के ही निवासी युवक हनीफ पुत्र बदलू कुऐं में उतर गए । और बच्चे को निकालने की कोशिश करने लगे । परन्तु कुएं में गैस होने के कारण वह कुऐं में ही बेहोश हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और दमकल टीम ने रेसक्यू आपरेसन करके युवक को कुऐं से निकाला । परन्तु तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी ।आपको बता दें कि हनीफ एक अच्छा युवक था । जो हर समय लोगो की सेवा में तत्पर रहता था । आज बकरीद का त्यौहार होने के कारण बकरी के बच्चे को बचाने के लिए उसने अपनी ही कुर्बानी दे दी है । जिससे समूचे गांव में मातम का सन्नाटा छाया हुआ है ।