
आसमान से बरसी आग तो सहमा गया जन जीवन
मिश्रित सीतापुर / बीते एक सप्ताह से सूर्य देवता ने उग्र रूप धारण कर लिया । पारा 42 डिग्री के पार हो गया है । आसमांन से आग बरस रही है । आम जनजीवन सहम गया है । बिजली ऐसी ने काम करना बंद कर दिया है । लोग बृक्षों की छाव में बैठे दिखाई दे रहे है । पशु-पक्षी पानी देखते ही गोता लगाते दिखाई दे रहे है । मार्गों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा दिखाई देता है । जरूरी कार्यों से निकलने वाले लोग लू के थपेड़ों से बचते नजर आ रहे है । तापमान बढने से पंखे , कूलर सभी जवाब देने लगे है । मई मांह का अन्तिम पखवारा चल रहा है । गर्मी अपने शबाब पर पहुंच गयी है । आज शनिवार को सूर्य देवता ने अपना उग्र रूप दिखाया तो सभी भीषण गर्मी से सहम उठे । सुबह से ही तेज धूप निकली और गर्म हवाएं चलने से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित रही । सुबह नौ बजे से बाजार तो खुल गये । लेकिन 11 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा । जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए निकलने वाले लोग अपने आपको अंगौछे व अन्य कपड़ों से ढके धूप से बचते नजर आये । ठंडे पानी के लिए लोग फ्रिज को छोड़ बर्फ पर आश्रित हो रहे है । बर्फ की बढती मांग ने बर्फ व्यापारियों की लाटरी खोल दी है । इस भीषण गर्मी में नन्हे-मुन्हे नौनिहालों को उल्टी, पेट दर्द, पेचिस जैसी शिकायते अधिक हो रही है ।