कार्यदाई संस्था ने कार्य स्थल पर नही लगाया कोई प्रांकलन बोर्ड ।
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य व्दारा बंदना योजना के अंतर्गत तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर चौड़ी सड़क और सड़क के पस्चिम नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । परन्तु कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने मौके पर कोई भी प्रांकलन बोर्ड नही लगाया है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व जेई धर्मेन्द्र सिंह व्दारा मनमाने तरीके से अमानक कार्य कराया जा रहा है । तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक सड़क की चौड़ाई कहीं दस मीटर तो कहीं आठ और कहीं बारह मीटर है । सबसे बड़ी बात यह है । अभी तक सड़क के चौड़ीकरण का स्टेटस तैयार नही हो सका है । सिर्फ पत्थर ही डला जा रहा है । परन्तु नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और कार्यदाई संस्था ने एक तरफ से नाले का निर्माण न कराकर मनमाने तरीके से बीच सड़क के पस्चिम नाले का निर्माण कराना पहले ही प्रारम्भ कर दिया है । यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यदाई संस्था के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।