बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई गई डा. बी. आर. अम्बेडकर की जयंती ।

 

डा. बी.आर .अम्बेडकर के बताए आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प ।

जगह-जगह विशाल शोभा यात्रा व गोष्ठी आदि कार्यक्रमों का पूरे दिन चलता रहा दौर ।

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के तहसील चौराहा पर स्थित संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाबा साहब की याद में तहसील चौराहा से बिशाल शोभा यात्रा निकाल कर कस्बा मिश्रित बाजार , धर्मशाला चौराहा , परसौली चौराहा , नहर चौराहा होते हुए तहसील चौराहा पर रैली समाप्त की गई । इस दौरान सर्व समांज के लोगो ने उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । आपको बता दें । कि बी.आर. अम्बेडकर एक महान और प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । वंचितों के लिए उनके कार्य और विचारधारा की जगह कोई और नहीं ले सकता है । वह वंचित लोगों के प्रति अपनी चिंता दर्शाते थे । उन्होंने लोकतंत्र के सिद्धांत पर एक परिष्कृत जाति विहीन समांज को आकार दिया । उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों , शोषितों और अछूत वर्गों के उत्थान में बिताया । उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है । वह भारत के पहले कानून मंत्री बने थे । उनकी स्मृति में आज तहसील चौराहा पर स्थित डा. बी. आर. अम्बेडकर प्रतिमा पर नगर के लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया । इस मौके पर नगर में संचालित सेव कैरियर कोचिंग सेंटर द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया । आयोजित कार्यक्रम में वीपी हंस , आदर्शिका , मन्नू देवी , कमलेश कुमार भारती , अमित कुमार आदि ने डा. बी. आर. अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा । इस अवसर पर अधिवक्ता ब्रजलाल चौधरी , रामगोपाल बौद्ध , बीपी हंस , ओंकारनाथ पुष्कर , अधीर बौद्ध , सुनील कुमार सिद्धार्थ , हरिपाल मौर्य , बालकृष्ण दीक्षित ,चमन मौर्य , सौरभ यादव , योगेंद्र सिद्धार्थ , कुसुम , आशा रानी , श्याम रानी , शांती देवी ,शशि देवी आदि सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: