विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के गांव नगला लालदास में सांसद प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने ठाकुर समाज को संबोधित गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे नगला लालदास में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामनाथ सिंह सिकरवार ने गांव का दौरा किया वहा उन्होंने कहा कि उनकी टिकट कांग्रेस सपा महागठबंधन से फाइनल हो गई है आधिकारिक घोषणा हो ने का इतजार है कहा की वह सांसद बने तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्होंने भाजपा आलाकमान को घेर कर कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठाकुर समाज होने पर भी उन्हें टिकट से नजरअंदाज किया जाता है। वही पर मौजूद ठाकुर दिग्विजय सिंह परमार ने कहा कि अगर किसी ठाकुर को को पार्टी से प्रत्याशी बनाया है तो गांव-गांव जाकर वोट दिलाने की अपील करेंगे। मुख्य रूप से बंटी सिकरवार अमरदीप सिंह सिसोदिया असरार अहमद जादौन डाॅक्टर सूरजपाल सिकरवार श्याम परमार पंकज सिकरवार रविंद्र जादौन गोविंद सिकरवार प्रदीप चौहान विष्णु ठाकुर अमित ठाकुर सोनू सिकरवार समस्त गांव लोग मौजूद रहे।