विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन सदस्यों ने आगरा मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगरा मेट्रो स्टेशनों के डिजाइन की सराहना करते हुए यूपीएमआरसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया। इस दौरान आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्चना यादव, वरिष्ठ आर्किटेक्ट सीएस गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्चना यादव ने कहा कि यूपीएमआरसी ने बेहद कम समय में प्रयोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण कर शहर को मेट्रो की सौगात दी है, यह अपने आप में उत्कृष्टता की मिसाल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में ऐतिहासिक वास्तुकला की झलक बेहद अनूठी पहल है।