
विष्णु सिकरवार
आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा करने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि पार्टी ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया गया है। राम निवास शर्मा पूर्व में फतेहपुर सीकरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा वो सपा के जिलाध्यक्ष भी रहे चुके हैं। वो उंदेरा गांव के रहने वाले हैं।
बसपा ने फतेहपुर सीकरी पर ब्राह्मण कार्ड खेला है। बसपा ने लगातार चौथी बार यहां पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा है। हालांकि बसपा अध्यक्ष की ओर से अभी इसका कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, इससे पहले आगरा लोकसभा सीट पर बसपा पूजा अमरोही को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।