
नैमिष टुडे
संवाददाता
लहरपुर सीतापुर नगर पालिका वार्ड सभासद की लापरवाही की तो हद ही हो गई है आए दिन वार्ड क्षेत्र में कहीं साफ सफाई की कमी दिखाई देती… तो कहीं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नजर नहीं आती…. तो कहीं कवर्ड नालियों के पत्थर टूटे हुए दिखाई देते हैं लेकिन बावजूद उसके नगर पालिका वार्ड 22 पश्चिम शाहकुलीपुर के सभासद के कान में जूं तक नहीं रेंगता । आपको बताते चलें कि लहरपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 की सभासद के द्वारा वार्ड क्षेत्र का ना तो कभी भ्रमण किया जाता और ना ही मूलभूत समस्याओं का कोई समाधान किया जाता जिसके चलते आम जनमानस त्रस्त नजर आता है । आपको बताते चलें की में रोड पर डॉक्टर रफीक क्लीनिक के पास बने नाले का पत्थर कई महीनो से टूटा पड़ा है और उसी के पास से सभासद का मुख्य रास्ता है उस पर भी कई पत्थर टूटे हुए हैं आम रास्ता होने के चलते यह रास्ता काफी व्यस्ततम रोड रहती है गाड़ी मोटर भी निकलती है लेकिन बावजूद उसके सभासद के द्वारा या पालिका प्रशासन के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जाता और तो और इन नालों के निर्माण को अभी एक साल ही हुआ होगा कि पत्थर भरभरा कर टूटने लगे हैं आखिर किस प्रकार की गुणवत्ता नगर पालिका के कार्यों में दी जा रही है जो 1 साल भी पत्थर नहीं चल पा रहे हैं यह निश्चित तौर पर जांच का विषय है और जांच होनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घोर लापरवाही से लोगों को निजात मिल सके ।