
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की तपो भूमि पर आज से शुरू हुई 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले में परिक्रमार्थियों की चिकित्सा व्यवस्था हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव द्वारा 10 मोबाइल बाइक , दो मेडिकल यूनिट तथा 108 एंबुलेंस प्रत्येक पड़ाव पर तैनात की गई है । इसके साथ फर्माशिष्ट रवी यादव , महिलाओं की सेवा हेतु स्टाफ नर्स विभा सहित एक दर्जन तक चिकित्सक 24 घंटे प्रत्येक पड़ाव पर तैनात किए गए है ।