
विष्णु सिकरवार
आगरा। युवा सम्मेलन समिति जिला फतेहपुर सीकरी द्वारा खेरागढ़ नगर के रामहरी महाविद्यालय खेरागढ़ में युवा सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत सैनिक लोकेश सिकरवार, विभाग संघचालक राजन, मुख्य वक्ता प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य भवेंद्र, मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि दीपक दिव्यांशु और जिला संघचालक होतम सिंह ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि दीपक दिव्यांशु ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का युवा वासना के भाव में अपने भविष्य को अंधकार में डूबा रहा है। इसलिए युवाओं को अपनी आत्मा को जगाकर रखना होगा और अपने अंदर के आत्मीयता के भाव को जगाकर वासना के भाव को मिटाना होगा। तब ही युवा आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत सैनिक लोकेश सिकरवार ने युवाओं को बताया कि किन कठिन परिस्थितियों में रहकर वह देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। देश के युवाओं को अपने देश की रक्षा के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
मुख्य वक्ता प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य भवेंद्र ने युवाओं से कहा कि जिस प्रकार पं रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि वीर क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते फांसी चढ़ गए, आज के युवा को भी उनकी ही भांति दृढ़ संकल्पित होना होगा और छोटी बड़ी परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक कार्य करना चाहिए। छत्रपति शिवाजी जैसे कई योद्धाओ के बल बुद्धि के परिचय से ही हमें मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी से आजाद मिली है।
जिला प्रचार प्रमुख राहुल सिंघल द्वारा बताया गया कि युवा सम्मेलन में बहन मोक्षिता गर्ग, स्नेहा गर्ग और शान्वी गोयल द्वारा अभिमन्यु द्वारा रथ का पहिया उठाते हुए बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का संचालन मानवेंद्र एवं भरत वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सह जिला संघ चालक धर्मेंद्र फौजदार , जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह प्रशांत, सह जिला कार्यवाह सुधीर, जिला सहव्यवस्था प्रमुख सीताराम गोयल जिला सह संपर्क प्रमुख वेद आर्य , जिला सेवा प्रमुख नाहर सिंह खेरागढ़ नगर संघचालक योगेंद्र वर्मा, नगर कार्यवाह अभिषेक सिंघल, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, भूप सिंह इंदौलिया, महेश गर्ग, श्रीकांत पराशर,एवं सीकरी जिले की विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।