गांव में दिए गए फर्जी आवासों की जांच कराए जाने की मांग ।

 

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कोहरावां के मजरा अरसेहड़ा निवासी सुरेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में आपात्रों को सरकारी आवास आवंटित किए गए है । जब कि पात्र लाभार्थी सरकारी लाभ से वंचित चल रहे हैं । वहीं ग्राम प्रधान की मिली भगत से तहसील प्रशासन द्वारा गांव में स्थित रमकोडवा तालाब की भूमि पर कई पट्टे कर दिए गए हैं । उनकी जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की थी । जिस पर जांच अधिकारी प्रशांत वर्मा वीओपीआरडी ने फर्जी आख्या लगाकर मांमले को रखा दफा कर दिया है । शिकायतकर्ता का आरोप है । कि जांच अधिकारी ने उसे मौके पर नहीं बुलाया । ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठे लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया है । इस लिए शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए जिला स्तरीय किसी अन्य विभाग के सक्षम अधिकारी से मौके की जांच कराकर प्रधान और पंचायत सचिव व क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें