सरकार के अड़ियल रवैए से खिन्न दिखीं आशा बहुएं।
सांडा(सीतापुर):मुख्य चिकित्सा धिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद अबकी बार आशाओं ने एकजुट हो कार्यबहिष्कार कर आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है।सरकार है कि उनकी मांगों पर नहीं कर रही नजर जिसके चलते आज आशा बहुओं ने अपने भविष्य को संवारने के मकसद से कमर कस चुनावी वर्ष में अपनी बात मनवाने के लिए संघर्ष को तैयार हो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात मनवाने के लिए मैदान में आ चुकी हैं जिन्हें किसान मजदूर यूनियन का भी साथ मिल रहा है,किसान मजदूर नेता सुशील राज ने आशाओं के हितों के लिए अंतिम सांस तक लड़ने का आश्वासन भी दिया।एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम पारिश्रमिक में काम करने के लिए विवश आशाओं का दर्द जायज।
आशा बहु नेत्रियों के साथ क्षेत्र की समस्त आशा बहुएं आज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा मुख्यालय पर धरने पर डटी रहीं।