
नैमिष टुडे – संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / ब्लाक संसाधन केंद्र मिश्रित पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे नोडल शिक्षकों के 5 दिवसीय द्वतीय चरण प्रशिक्षण का आयोजन बी.आर.सी.पर किया गया । आयोजित कार्यशाला में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । इन शिक्षकों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण आफ लाइन व 80 दिवसीय प्रशिक्षण आनलाइन दीक्षा पोर्टल से लेना है । जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी के मार्गदर्शन में नोडल शिक्षकों को संदर्भ दाता के द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने , दिव्यांगता की पहचान कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरणों के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई । संदर्भ दाता बुद्धे शरण रावत द्वारा दृष्टि दिव्यांग बच्चो के उपकरण ब्रेल केन, स्मार्ट केन का प्रयोग , टेलर फ्रेम पर गिनती व जोड़ , घटाव , गुणा सिखाया गया । संदर्भ दाता उपेंद्र श्रीवास्तव ने समर्थ एप के बारे मे विस्तार से चर्चा की । विश्व मोहिनी ने आई. ई.पी. के बारे मे जनकारी दी । रोशन लाल ने सांकेतिक भाषा के बारे में जनकारी दी। प्रशिक्षण में शिक्षक श्री पंकज सिंह चौहान , अजीत कुमार , आदित्य कुमार , सुरेश कुमार , सैयद सरताज हसन , सहनाज बेगम , सुशील कुमार ,नंदनी मिश्रा , गीता यादव , प्रेम वती , महीप सक्सेना , ओम प्रकाश , विनय कान्त , लक्ष्मी वैश्य आदि ने अपनी प्रस्तुति दी । सहायक लेखाकार सुधाकर , कंप्यूटर आपरेटर आतिफ हसन , राम सनेही ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।