सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

 

*कछौना, हरदोई।* विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा गौसगंज में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर गौसगंज में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु शारीरिक प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भैया बहनों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक आशीष कुमार सिंह ने कहा इन आयोजनों से भैया बहनों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है। आज के प्रदर्शन से कल का बेहतर भविष्य संवरता है। यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हैं। इस विद्यालय से विशेष लगाव है, हमारे पूज्य पिता द्वारा विद्यालय की न्यूव रखी गई थी। यह सीमित संसाधनों में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु यह संस्था कार्य कर रही है। मुख्य वक्ता श्याम मनोहर ने विद्या भारती के राष्ट्र निर्माण के योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षक रणवीर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में पांच आधारभूत विषयों पर प्रकाश डाला। शिक्षक, बच्चे, अभिभावक प्रबंधन समिति के आपसी भागीदारी से शिक्षण संस्था बनती है। कवि योगेश चंद्र वर्मा योगी ने पुरुषार्थी राम कृत्य पुस्तक को विद्यालय को भेंट की। भैया बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक समता निष्ठ योग, सूर्य नमस्कार, आसन, व्यायाम योग, पारंपरिक खेल, साहसिक प्रदर्शन, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, चक्र योग, गुब्बारा युद्ध, गीत, लोकगीत, छात्राओं के संवाद आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों से संदेश दिया सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा फिट रहना चाहिए। इस अवसर पर विधायक की पूज्यनीय माताजी विमला देवी, शिवनंदन जी, प्रधान अर्जुन वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक बाबूराम कनौजिया, बटेश्वर दयाल, सुंदरलाल, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, दीपू वर्मा सहित प्रबुद्धजन अभिभावक गण मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें