
मिश्रित सीतापुर / नगर परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत के चलते ठेकेदारों व्दारा कस्बा मिश्रित में बिना प्रांकलन बोर्ड लगाए अमानक निर्माण सामग्री से नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है । नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सब कुछ जान कर भी अंजान बने हुए हैं । आपको बता दे । कि कस्बा मिश्रित के सीतापुर हरदोई रोड के पूरब महंत पुलिया से लेकर सिधौली रोड के किनारे नगर की जल निकासी हेतु बड़े नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । इस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है । जब कि नियम के मुताबिक निर्माण स्थल पर कार्य प्रारंभ होने के दौरान ही योजना का प्रांकलन बोर्ड कार्य दाई संस्था व्दारा लगाना आवस्यक है । जिसमें योजना का नाम , निर्माण कार्य की लागत, लम्बाई , संवेदक का नाम, प्रांकलित धन राशि अंकित किया जाता है । ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित सभी जानकारियां स्थानीय लोगों को हो सके । नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी निविदा की जगह विभागीय कार्य कराने में जादा दिलचस्पी लेते हैं । सूत्रों की माने तो विभागीय कार्य मे उनको मोटा कमीशन मिलता है । इसी वजह से निविदा आमंत्रण की सिर्फ खाना पूर्ती की जाती है । कार्य समाप्त के बाद लोग ही जान पाते है ।