
सीतापुर।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) संगठन व संयुक्त किसान मोर्चा की नेशनल कॉल पर आज संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों जगह कैंडिल मार्च निकालकर व दीये जलाकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी ज्ञात हो कि लगभग 15 दिनों से दिल्ली को जाने वाले दो बार्डरों पर शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहें है जहां पर हरियाणा शाशन व प्रसासन के द्वारा निहत्थे किसानो पर बर्बरता पूर्ण लाठी व आंशू गैस के गोले यहां तक कि गोलियां भी चलाई जा रहीं जिनमे करीब चार किसान अभी तक शहीद हो चुके है और सैकड़ों की संख्या में घायल है जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है किसान एमएसपी कानून की गारंटी के लिए दिल्ली जाना चाहते है पर प्रसाशन उनको आगे नही बढ़ने दे रहा है और बात सुनने के बजाए उन पर बर्बरता कर रहा है इसी के चलते टिकैत संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा समस्त संगठन को कहा गया था सब मिलजुल कर किसानों की सहादत पर उनको याद करते हुए कैंडिल मार्च कर श्रद्धांजलि दें सीतापुर के जिसमे पिसावां ब्लाक में लखनऊ मंडल प्रवक्ता हरिहर मास्टर के साथ कैंडिल मार्च हुवा हरदोई के पिहानी में लखनऊ मंडल के संगठन मंत्री राहुल मिश्रा के साथ लखीमपुर में स्वयं प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला के साथ किसानों ने कैंडिल जलाकर व मार्च निकाल कर शहीद किसानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।