*हरदोई में बड़ा हादसा होने से टला, जनसाधारण एक्सप्रेस से हुई  भीषड़ टक्कर होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के उड़ी धज्जियां*

हरदोई

आज फिर लोको पायलट की सूझ बूझ से भीषड़ हादसा होने से टला आप को बताते चले कि बिना क्रासिंग के एक ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक पार कर रहा था तभी सामने से तेज गति से ट्रेन आ गई जिसके चलते टैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी की हादसा इतना जबरदस्त था की टैक्टर ट्राली की धज्जियां उड़ गई गलीमत इतनी रही की किसी भी यात्री को चोट नहीं आई टैक्टर ट्राली ट्रेन से टकराई तो जोरदार झटके लगे तभी ट्रेन मे बैठे यात्रियों मे हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने पर मौके से रेलवे सुरक्षा बल सहित रेलवे के अधिकारी वहा पहुंच गए और मामले की जांच करने लगे और ट्रेन व टैक्टर की टक्कर से अप और डाउन ट्रेक लगभग 2 घंटे बाधित रहा जिसके चलते आप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों को जहां की तहाँ रोक दिया गया। रेलवे की टेक्निकल टीम द्वारा कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन को घटना स्थल से रवाना कर आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भेज दिया गया। इसके बाद ट्रैक क्लियर हो सका और ट्रेनों का संचालन होना बहाल हुआ आनंद विहार से चलकर दानापुर जा रही 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस मुरादाबाद से अपने निर्धारित समय से चलने के बाद जैसे ही कहेलिया एंगवा रेलखंड को पार कर रही थी कि तभी रात लगभग 8:00 किलोमीटर संख्या 1219 / 10 पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनाधिकृत रूप से ट्रैक पार कर रही थी तभी तेज गति से ट्रेन जनसाधारण एक्सप्रेस की गति काफी तेज होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जनसाधारण एक्सप्रेस के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के मामले में घटनास्थल पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध 153- 174 बी रेलवे एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। रेलवे सुरक्षा बल मामले की जांच में जुटा हुआ है।रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: