
टड़ियावां हरदोई। ब्लॉक क्षेत्र के किसानों को आवारा गौपशुओं से निजात दिलाने और बेसहारा गौवंशों के संरक्षण व संवर्धन के लिए टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में नव निर्मित गौशाला का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और बीडीओ नरोत्तम कुमार ने सोमवार को वहां विधि विधान से पूजन अर्चन फीता काटकर कर उदघाटन किया है। इस गौशाला में करीब 100 पशुओं को सिफ्ट रखने वाली गौशाला का निर्माण कराया गया है। गौशाला में पशुओं के खानपान पेयजल की भी व्यवस्था कराई गई है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने कहा सरकार गोवंशों के लिए गंभीर है, और कहा कि हर बड़ी ग्राम पंचायत में गौशाला के निर्माण हो जाने से गोवंशो की सुरक्षा भी बेहतर होगी। इसके अलावा किसानों को आवारा गौ पशुओं से निजात मिलेगी और उनकी फसलें बर्बाद होने से बच सकेंगी। बीडीओ नरोत्तम कुमार ने कहा कि गौशाला में पशुओं के खानपान की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। वहीं इसकी देखरेख के लिए केयर टेकर की नियुक्ति भी कर दी गई है। इस दौरान बीडीओ एवं ग्राम प्रधान ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस बीच मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने वहां मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या भी सुनीं।इस मौके पर प्रधान रमेश कुमार,टी ए विजेंद्र कुमार सिंह सचिव कुलदीप श्रीवास्तव, डा०धर्मेंद्र गुप्ता,सफाई कर्मचारी सुनीता देवी,प्रतिनिधि राकेश कुमार,आवेश गाजी,आदर्श बाजपेई समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।