नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के कम्पोज़िट विद्यालय महमूदाबाद में दिनांक 6/2/2024 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह एवं अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें DBT , निपुण भारत पर चर्चा व ऑपरेशन कायाकल्प आउट ऑफ बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम तथा गुणवत्तापूर्ण प्रयासों को माता-पिता अभिभावक अभिभावकों तक पहुंचाना एवं जागरूक किया जाने आदि पर चर्चा की गई। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया । अच्छे परफॉर्मेंस वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी महमूदाबाद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक एवं वार्ड सदस्य,अभिभावक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।