बिगड़े मौसम के बाद हुई बरसात में निकली कलशयात्रा

 

संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर
बिगड़े मौसम के बाद हुई बरसात भी कलशधारी महिलाओं का हौसला नहीं तोड़ सकी। पीले परिधान धारण किए 61 सौ सुहागिन महिलाएं व बालिकाएं जब सिरों पर कलश धारण करके 1008 बाबा परमहंस मंदिर बन्नी से निकली तो पूरे नगर में धर्म की गंगा बह निकली। बन्नी मंदिर से मां संकटा देवी धाम तक तीन किमी लंबी कलश धारियों की लाइन चार कतारों में लगी रही। कलश यात्रा के संग विधायक आशा मौर्या सहित 31 लोग सिरों पर श्रीराम चरित मानस लेकर चल रहे थे। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही भी कलश यात्रा में शामिल हुए।
भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ रविवार की सुबह 11 बजे श्री-श्री 1008 बाबा परमहंस मंदिर बन्नी से वैदिक विधि-विधान से आंजनेय आशीष द्वारा किया गया। सुबह से ही मौसम खराब था और रूक-रुककर बारिश हो रही थी। खराब मौसम के साथ हो रही बारिश भी कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं व बालिकाओं के हौसले नहीं तोड़ पाई। 61 सौ सुहागिन महिलाएं व बालिकाएं सिरों पर कलश धारण कर जब बन्नी मंदिर से भीगती हुई चलीं। कलश यात्रा बन्नी मंदिर से ठाकुरपुर, मोतीपुर चौराहा, रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, तहसील, स्टेट बैंक होकर मां संकटा देवी धाम पहुंची जहां कलश यात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा अपने-अपने यज्ञशाला व कथा पांडाल में स्थापित किए गए। कलश यात्रा में धाम समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी, पूर्वमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, ब्लाक प्रमुख रेउसा मंजू चौहान, सुशीला वर्मा, प्राची पटेल, शिवानी वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनसेट
सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा संयुक्तरूप से आरजे वर्मा द्वारा बनवाए गए भव्य यज्ञशाला, धाम कार्यालय, सत्संग भवन सहित भवन में चल रही अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इनसेट
मां संकटा देवी धाम में भव्य व विशाल नवनिर्मित यज्ञ स्थल पर जब हजारों की संख्या में कलशधारी सुहागिन महिलाएं पहुंची और अपने कलश स्थापित किए। इस मौके पर विधानाचार्य अखिलेश शास्त्री ने अपने सहयोगियों के साथ वैदिक विधि-विधान से घट व वेदी पूजन संपन्न कराया। यज्ञ विधान में यजमान राम जियावन वर्मा, उनकी धर्मपत्नी सुशीला वर्मा, पुत्रवधू शिवानी वर्मा, शशांक शेखर वर्मा, किरन वाजपेयी, आयुष वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।
इनसेट
यज्ञस्थल के समीप बने भव्य विशाल सत्संग भवन में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी ऋचा मिश्रा ने श्रीराम कथा का शुभारंभ भगवान राम का स्मरण व रामभक्त हनुमान का आवाहन हनुमान चालीसा कर किया। उन्होंने श्रीराम कथा का श्रवणपान कराते हुए कहा कि भगवान से भक्त सदैव बड़ा होता है। भगवान को ढूंढने व पाने के लिए किसी मंदिर या तीर्थ पर जाने की आवाश्कता नहीं है, वे सच्चे लोगों के मन मंदिर में निवास करते हैं। रामकथा का महत्व बताकर आरती के साथ पहले दिन की कथा का समापन हुआ। आरती में सांसद राजेश वर्मा, क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, मुख्य यजमान आरजे वर्मा, शशांक वर्मा, शिवानी वर्मा, भाष्कर शर्मा, विभू पुरी, अतुल वर्मा, सुरेश वर्मा, अनुराग शुक्ल, आलोक वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। देवी धाम समिति द्वारा अतिथियों को अभिनंदन पत्र व मां संकटा देवी का चित्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें