
हरदोई के जगदीशपुर चौराहे से सवायजपुर मार्ग पर मजहब 50 मीटर की दूरी पर हुआ भीसड़ सड़क हादसा बताया जा रहा है की दोनो बाइक सवार अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी से होकर अपने गांव जा रहे थे तभी अचानक एक टैक्टर सामने से आ रहा था पास आते ही  टैक्टर बाइक आमने सामने टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी की दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए
तभी वहां के मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहा के मौजूद लोगों की मदद से दोनो घायलों को एंबोलेंस के जरिए
हरदोई के मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया तभी वहा के मौजूद डॉक्टर के इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के सव को पोस्टमार्ट के लिए ट्रामा सेन्टर भेज दिया वही दूसरे युवक का इलाज चल रहा है डाक्टरों ने बताया की अब खतरे से बाहर है
*(मृतक शिवानू मिश्रा उम्र 22 वर्ष पुत्र चंद्रकीसोर मिश्रा)*  *(धरमबीर श्रविस्ताव उम्र 23 वर्ष पुत्र राजकुमार श्रविस्ताव)* बताया जा रहा है की दोनो बाइक सवार निवासी थाना क्षेत्र लोनार ग्राम नागामऊ के रहने वाले थे अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से होकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे।