लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्रस्तावित स्ट्रांग रुम, पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थलों का जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण*

*सीसीटीवी कैमरों, बेरिकेटिंग सहित अन्य प्रबंध समय से सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश*
*बेहतर यातायात प्रबंध सुनिश्चित किए जाने हेतु समुचित रणनीति बनाए जाने हेतु भी किया निर्देशित*
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम, पार्टी रवानगी एवं मतगणना हेतु ए.पी.टी.सी. सीतापुर एवं 11वीं वाहिनी पी.ए.सी. सीतापुर के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करायी जाये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भी पूर्ण प्रबंध किए जाएं। इसके साथ ही पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थलों का चयन करते हुए पार्किंग स्थल से आने जाने वाले मार्गों पर समुचित बेरिकेटिंग एवं संकेतकों का प्रबंध भी किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थलों पर किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आख्या प्रस्तुत करें एवं लेआउट प्लान की ड्राइंग भी प्रस्तुत की जाये, जिससे तदनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके। नियमानुसार सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, उद्घोषणा सहित अन्य व्यवस्थाएं किए जाने हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बैरकों का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन के दौरान डिप्लॉय होने वाले वाहनों का रूट चार्ट, मैपिंग आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियों में बेहतर यातायात की रणनीति बना ली जाये। गाड़ियों के लिए पार्किंग, अलग अलग विधानसभा के लिए ऐसा ट्रैफिक रुट चार्ट बनाये जिससे यातायात सुगम बना रहे। स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग, काउंटिंग रूम आदि की तैयारियों हेतु विभिन्न बैरको में बड़े़ हाल, कमरे, अन्य विकल्प भी तलाशे। मतगणना अभिकर्ताओं हेतु भी नियमानुसार प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सर्व सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रहे इसके लिए बैरिकेटिंग, विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती, तकनीकी उपकरणों से निगरानी आदि पर भी रणनीति बनाये जाने के विकल्प भी तलाशे गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. प्रवीन रंजन सहित पुलिस व प्रशासन के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: