
इतिहास के पन्नो पर सिमटती ग्राम समाज की जमीन पर लहरा रही भू माफियाओं की फसल।
सूटकेसों से लालच में तहसील प्रशासन भूल गया सीएम योगी के निर्देश।
सांडा/ सीतापुर।
शख्त शासन काल में भी ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफियाओं का कहर जारी है तथा तहसील प्रशासन भी सीएम योगी के कड़े निर्देशों को दरकिनार कर भू माफियाओं का साथ देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है।
ज्ञात हो तहसील बिसवा की ग्राम पंचायत बेलवा बसैहा में भू माफियाओं ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर सीधे सीएम योगी को चुनौती दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो गांव के ही भू माफिया चंद्रभाल चौरसिया ने लगभग नौ बिघा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके कई वर्षो से फसल काट रहे हैं।क्षेत्र के ही सम्मानित व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की भू माफिया चंद्रभाल चौरसिया कुछ जिम्मेदार अधिकारियों को मोटी रकम खिलाकर तथा अपने सियासतदानों , धन, बल तथा अपने जुगाड़ों के दम पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके खुलेआम सीएम योगी जी के बुल्डोजर को चुनौती दे रहे हैं।
वहीं तहसील प्रशासन भी सीएम योगी के निर्देशों को दरकिनार कर भू माफिया चंद्रभाल का साथ देने में लगा हुआ है।