भलोखरा में निकाली संघ के स्वयंसेवकों ने अक्षत कलश शोभायात्रा

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल बनाने को फतेहाबाद के गांव भलोखरा में संघ के स्वयंसेवकों ने अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली। अयोध्या से आए पूजित अक्षत लेकर संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक घर तक अक्षत पहुंचाने के लिए रामदूत बनकर निकले हैं। फतेहाबाद खंड में प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर घर तक स्वयंसेवक अक्षत पहुंचा रहे हैं।जिसमें अयोध्या से आए अक्षत,भगवान श्रीराम के मंदिर का चित्र है। कलश शोभायात्रा में स्वयंसेवक,कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जिला सहसंघचालक राजेश पालीवाल ने 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू परिवार में पूजा व दीपावली मनाने का आवाहन किया।
मुख्य रूप से गिरीश पालीवाल,सामाजिक सद्भाव प्रमुख देवेंद्र सिंह, विभाग गौ सेवा प्रमुख सुशील शर्मा, शेर सिंह,भीमसेन,नवजोत सिंह पालीवाल,अशोक कुमार,मोहित शर्मा, अनिल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें