यशोदा कन्या महाविद्यालय के संस्थापक स्व. श्रीराम वैश्य की धूम धाम से मनाई गई 86 वीं जयंती ।

 

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित यशोदा कन्या महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्रीराम वैश्य की आज 86 वीं जयंती बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाई गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय संरक्षक हरिनाम सिंह , प्रवंधिका सीता वैश्य , केयरटेकर प्रमोद वैश्य ने स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को याद किया । संरक्षक हरिनाम सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा आदर्श व्यक्तियों को अपने कर्तव्य और कर्मों के द्वारा याद किया जाता है । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी मशाल जलाई है । जिससे क्षेत्र के हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । केयर टेकर प्रमोद वैश्य ने कहा जहां विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता था । बालिकाओं को कोई बाहर भेजकर शिक्षित करना नही चाहता था । आज उन्हीं की देन हैं । कि हजारों बालिकाऐं उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना रही हैं । डा. ज्योति गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए नव वर्ष का केक काटकर नव वर्ष पर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर प्राचार्य डा. ज्योति गुप्ता , शोभा चतुर्वेदी , रति श्रीवास्तव , सौरभ श्रीवास्तव , हरि मोहन श्रीवास्तव , डा. रचना भारती , आलोक वर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रही । सभी ने संस्था के संस्थापक श्रीराम वैश्य के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: