समय से उचित कार्यवाही नही हुई,तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा पंजाबी समाज

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा के होनहार,देश विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे युवा कलाकार आर्यन अरोरा पर हुए जानलेवा हमले ,दोषियों पर उचित कार्यवाही नही होने से आगरा का पंजाबी समाज आक्रोशित है और पंजाबी सभा महानगर आगरा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के नेतृत्व में आज शाम चार बजे प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी। सर्व प्रकाश कपूर ने कहा कि जिस तरह बिना बात के उत्तर प्रदेश के उभरते कलाकार आर्यन अरोरा का क्रिकेट अकैडमी के केयर टेकर कृष्ण वर्मा ने क्रिकेट के स्टंप से सर फोड़ दिया और फरार हो गया। थाना न्यू आगरा थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्यवाही करते हुए धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया पर मुख्य अभियुक्त जो की राजनीतिक सिफारिश की वजह से अभी पकड़ा नही गया है,इससे समाज नाराज है। मुख्यमंत्री जी की अनुकरणीय कानून व्यवस्था से सभी व्यापारी वर्ग आज सुरक्षित महसूस कर रहा है,कुछ लोग अभी भी अपने आप को कानून से बढ़कर समझ रहे है। पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश सरकार से समय से उचित न्याय पूर्वक कार्यवाही की मांग करता है और जरूरत पड़ी तो समय लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगा। सतीश अरोरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पहले बच्चे का उपचार है और वो भी परिवार और समाज के लोगो के साथ 19 वर्षीय बच्चे के स्वास्थय लाभ के कार्य में लगे है। जानलेवा हमला करने के आरोपी जल्द ही अपने गुनाह की सजा पा ले यही उनकी प्रशासन से अपील है। पंजाबी सभा महानगर आगरा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर,भारत भूषण गप्पी,सतीश अरोरा,राजेंद्र शर्मा,किशन शर्मा,कंवलदीप सिंह,प्रदीप पुरी ,रोहित कत्याल,अशोक सैनी, मिक्की अरोरा,चिराग पूरी , करून हसीजा,टोनी सहगल,गुलशन बुधीराजा,नितिन कोहली,अन्य सहयोगी जनों में राहुल चतुर्वेदी,संजय शर्मा,रजनीश गुप्ता,काके मास्टर, रामू चौधरी,नीरज चौधरी,अमित कौरा ,उमंग ,पवन,विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें