
हरदोई / साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था संवेदना द्वारा ‘गुलामऊ ग्राम में
जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम- गुलामऊ सहित 15 ग्रामों के लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया। यह कार्यक्रम गुलामऊ स्थित ‘समता इण्टर कॉलेज’ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. ईश्वर चन्द्र वर्मा, महामन्त्री डॉ. ब्रहास्वरूप पाण्डेय, संयोजक व प्रबन्धक उदय कुमार सिंह, डॉ. शीला पाण्डेय, साधना मिश्रा, वेद प्रकाश अवस्थी, गिरीश चन्द्र बाजपेयी, प्रवण कुमार तिवारी
‘श्रवण’, राजीव वर्मा, रामबाबू मिय, श्रीमती नीलम सिंह तथा कॉलेज के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। कॉलेज की शिक्षिकाओं को संस्था की पत्रिका ‘प्रज्ञा’ व ‘परिपत्र भी वितरित किया गया।