संस्कृत कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, एस के एस आर्गेनाइजेशन की बैनर तले हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज प्रांगण में छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था एस के एस ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर चेयरमैन शबनम मोहम्मद, पूर्व चेयरमैन इस्लाम मोहम्मद ,अरशद फरीदी, अंजय गोयल, नेमीचंद गर्ग ,विनोद वर्मा, संस्था की डायरेक्टर नवीन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ सांस्कृतिक प्रोग्राम में गीतों पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया, फैंसी ड्रेस में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जलवा बिखरा। छात्र-छात्राओं के प्रोग्राम देखकर कार्यक्रम स्थल पर तालियां बजती रही, विगत दिनों जीके ,मेहंदी, कैरम ,चित्रकला, लूडो में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को कई पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को शांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के प्रबंधक सुशील वर्मा, रजत गोयल, नवनीत ,सचिन खंडेलवाल, आकाश गोयल ,राहुल घाटी ,अनुज मित्तल , राजीव मित्तल , हनी गोयल , डॉ मुस्तकीम समेत बड़ी संख्या में छात्र-छत्रा अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें