
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरायनपुर के मजरा गौरीहार निवासी सुरेश कुमार ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वर्तमान ग्राम प्रधान राजकुमारी पत्नी राजबहादुर द्वारा गौरीहार में चारागाह की भूमि पर पशु आश्रय स्थल निर्मित कराया जा रहा हैं । शिकायतकर्ता का आरोप है । कि वह दो बार उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे चुका है । फिर भी क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य बंद नही कराया जा रहा हैं । इस लिए पीड़ित ने मांमले का शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर चारागाह की भूमि पर निर्मित कराए जा रहे पशु आश्रय स्थल का कार्य बंद कराए जाने की मांग की हैं ।