मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम निरहन निवासी जंगी सिंह पुत्र ब्रह्मा ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल संख्या 40015423083068 पर सिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनके खेतों को जाने के लिए एक चक्र मार्ग गया है । जिस पर गांव के ही निवासी रामकुमार , गोपी , मुरली पुत्र गण महादेव ने अपनी दबंगई से चक मार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा करके यूकेलिप्टस के पेड़ लगा दिए है । जिससे किसानों के खेतों को जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया हैं । किसान जब इस बात का विरोध करते हैं । तो सभी आरोपी एक राय होकर आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को देकर दबंग कब्जेदारों के बिरुध्द कार्यवाही करते हुए अवरुध्द चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।