बोले सो निहाल सतश्री अकाल की जयकारो से गूंज उठा कैंट स्टेशन

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस के रुकते ही गुरु रूप गुरु प्यारी साथ संगत 125 तीर्थ यात्रियों के जत्थे का भव्य स्वागत गुरुद्वारा साहिब दुख निवारण गुरु का लाल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी के आशीर्वाद से गुरु नानक नाम लेवा संगत अमृतवेला परिवार द्वारा गुरुधामो को जा रहे तीर्थ यात्रियों का पुष्प वर्षा व गुरु का सरोपा पहनाकर स्वागत किया गया।
“सतगुरु की सेवा सफल है जेको करे चित लाऐ” सतनाम श्री वाहेगुरु सतनाम श्री वाहेगुरु के मधुर लहरियो सिमरन के साथ गुरु रूप १२५तीर्थ यात्रियों के जत्थे की रवानगी गुरु के गुर प्रसाद लंगर चाय मिष्ठान के साथ दी जत्था श्री फतहगढ़ साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर के साथ-साथ आसपास के सभी गुरुद्वारों गुरुधामों की यात्रा करके 10 दिन बाद वापस इंदौर के लिए आएगा जत्थे की अगुवाई कर रहे बाबा संतोख सिंह माखीजा इंदौर वालो ने बताया कि गुरधामो तीर्थ का मकसद देश में अमन चैन सुख शांति भाई से भाई का प्यार बना रहे हैं। मुख्य रूप से सेवा में रहे बॉबी आनंद,राजू सलूजा, बिजेंद्र सिंह बाबा, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, इंद्रजीत सिंह, मोहन गनवानी, सुमित सिंह,लखन बनवारी, लाल कोरानी,राजा सुखनानी घनश्याम होतचंदानी, नमन, चांदनी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें